ETV News 24
Other

जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लॉक डाउन अनुपालन तथा विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुल्तानपुर – जिलाधिकारी सी0 इंदुमती ने आज बस स्टेशन पर बनाये गए रैनबसेरा पर पहुंची और विभिन्न जनपदों से आनेवाली रोडवेज बसों के यात्रियों की सूची बनवाते हुए उनका मेडिकल चेकअप तथा भोजन आदि की व्यवस्था का जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इन्हें उनके घर भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके पश्चात डीएम जिला चिकित्सालय में पहुंची और कोरोना वायरस के उपचार एवं देखभाल संबंधी चल रहे डेमो क्लास का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सीएमओ व सीएमएस को दिए । इसके पश्चात उन्होंने सब्जी मंडी, चौक रूहट्टा गली ,गभड़िया चौकी ,अमहट चौराहा , नवीन सब्जी मंडी ,पयागीपुर दरियापुर, शाहगंज चौराहा ,डाकखाना चौराहा, सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लॉक डाउन का अनुपालन एवं साफ-सफाई , सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेंस आदि का जायजा लेते हुए नगर वासियों को सचेत किया कि कोरोना वायरस(covid-19) के संक्रमण महामारी के रोकथाम एवं बचाव हेतु सावधानी बरतें तथा साफ-सफाई रखें और अपने घर में रहे, अनावश्यक रूप से अपने घर से बाहर न निकले । इसी में हम सभी की भलाई है । जिन व्यक्तियों को डोर-टू-डोर सब्जी, दूध, फल आदि बेचने का लाइसेन्स जिस क्षेत्र के लिए दिया गया है उसी क्षेत्र में ठेले से डोर-टू-डोर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें तथा मास्क लगाए रहें व सोशल डिस्टेन्स का विशेष ध्यान रखें डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान कहा कि यदि जनमानस द्वारा लापरवाही की गई तो कोरोना वायरस का फैलाव यहां भी हो सकता है । इसलिए हम सभी को सतर्क रहने की जरूरत है और सावधानी बरतने की नितांत आवश्यकता है । डीएम द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांग सेवा संस्थान, उ0प्र0,शाखा सुल्तानपुर का भी निरीक्षण कर पाई गई कमियों को तत्काल दूर कराते हुए दिव्यांग जन बच्चों को भोजन इत्यादि की व्यवस्था करा कर अपने हाथों से भोजन का पैकेट दिया ।

Related posts

जहाँ हैदराबाद में मिला एक बेटी को पुलिस द्वारा न्याय क्या उन्नाव में जिन्दा जलायी गई बेटी को उत्तर प्रदेश का शासन, प्रशासन न्याय दिलाने में होगे कामयाब

ETV NEWS 24

पैक्स अध्यक्ष ने बांटा किसानों के बीच यूरिया

admin

बिना ट्रीटमेंट प्लांट वाले होटलों में लगेंगे ताले

admin

Leave a Comment