करगहर रोहतास/ Etv News 24
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए सोमवार को एस एन कॉलेज की टीम को रवाना किया गया । महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ) अजरा परवीन ने टीम के सदस्यों को हरी झंडी दिखा रवाना किया।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 28 से 30 जनवरी 2025 तक कैमूर जिला के भभुआ स्थित एसवीपी कॉलेज खेल मैदान में आयोजित किया गया है । जहां विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी महाविद्यालयों की टीमें खेल का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचेगी । बताया कि महाविद्यालय के क्रीडा पदाधिकारी अनिमेश शेखर एवं प्रबंधक सौरभ कुमार के कुशल नेतृत्व में 15 खिलाड़ियों का चयन कर अभ्यास कराया गया । तैयारी पूरी कर दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम को रवाना किया गया । उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में एस एन कॉलेज की टीम फाइनल मैच में पहुंची थी । विगत 4 वर्षों बाद पुनः विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है । इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे ।