ETV News 24
Other

शहीद संजय मसौढी ही नहीं, देश के भी थे सपूत-एसडीओ

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

शहीद संजय की शहादत को देश नहीं भूला सकता। वे मसौढी ही नहीं पूरे देश के सपूत थे। ऐसे लाल को जन्‍म देकर यहां की मिट्टी भी धन्‍य हो गई। उक्‍त बातें शहीद संजय कुमार सिन्‍हा की पहली बरसी पर शुक्रवार को उनके घर की ड्यूढी पर आयोजित श्रद्धाजंलि सभा के मौके पर एसडीओ संजय कुमार ने कही। उन्‍होंने कहा कि वे संजय समेत पुलवामा में शहीद हुए अन्‍य जवानों के प्रति अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं। एसडीओ ने कहा कि शहीद के परिजनों व मोहल्‍लेवासियों की कुछ मांगें जैसे मोहल्‍ले में विद्यालय की स्‍थापना, सडक निर्माण, शहीद के नाम पर मसौढी कोर्ट हॉल्‍ट का नामकरण अभी पूरी नहीं हो सकी है। लेकिन वे प्रक्रिया में हैं और शीघ्र पूरी हो जाएगी। उन्‍होंने शहीद के स्‍वजनों को यथासंभव मदद देने का भी आश्‍वासन दिया। एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने शहीद के स्‍वजनों द्वारा उनकी प्रतिमा की स्‍थापना के लिए उनके प्रति आभार जताया। उन्‍होंने शोक संतप्‍त परिवार के सुख,शांति व प्रगति की कामना की।शहीद के पिता महेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा सुरक्षा की मांग पर उन्‍होंने ऐसा करने का आश्‍वासन दिया। सभा को प्रखंड प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, मनोज कुमार,पंकज कुमार सिंह, रामप्रवेश शर्मा, गौतम कुमार, गोल्‍डी, पालटन सिंह, संजय केसरी, महेंद्र सिंह अशोक समेत अन्‍य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता डा0 एम के मंगल ने की।संचालन चंद्रकेत सिंह चंदेल ने किया।इसके पूर्व उन्‍होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर व दो मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Related posts

रसलपुर ग्राम वासी रामजी शर्मा युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किये गए

admin

पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी ने सीमांचल पुलिस को किया हाई अलर्ट उपद्रवियों पर रखे हैं कड़ी नजर

admin

सबके लिए पक्का व छतदार आवास सरकार उच्च प्राथमिकता:गरिमा

ETV NEWS 24

Leave a Comment