प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार
समस्तीपुर ज़िले के सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को कार्य में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। एसपी अशोक मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार फरियादियों की एफआईआर समय से नहीं दर्ज होने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच करायी और जांच रिपोर्ट आने के बाद थानाध्यक्ष के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई कर दी।एसपी ने एफआईआर दर्ज करने में विलंब करने एवं लचर कार्यशैली पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।बता दें कि पूर्व में शिकायतों को लेकर थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह चर्चाओं में रहे हैं। इधर, एसपी के द्वारा लागतार दो थानाध्यक्षों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है ।