मामला डीएमओ व अरशद विवाद का
अरशद देगें आज जवाब
साहिबगंज। जिले के खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू द्वारा चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर के ख़िलाफ़ जिरवाबाड़ी थाना में बीएनएस की घारा-126(2),115(2), 221,224,132,352,351(2) (3) & 3 (1) (आर) व एससी /एसटी एक्ट के तहत बीते मंगलवार को दर्ज कराएं गए कांड संख्या- 204/2024 के अनुसंधानकर्ता एस.आई दीपक क्रिएसन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,2023 की धारा- 35(3) के तहत नोटिस निर्गत कर अरशद को आज अपना पक्ष रखने को कहा है.अरशद ने नोटिस मिलने के पश्चात कहा की प्राप्त नोटिस का आज जवाब देंगे.बताते चले की बीते जुन माह में भी खनन पदाधिकारी किस्कू ने अरशद के ख़िलाफ़ भा.दि.वि की धारा -353,354,504,506 के तहत जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या-104/2024 दर्ज कराया है.अरशद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की खनन पदाधिकारी किस्कू साजिश व षडयंत्र रचकर एफआईआर पर एफआईआर दर्ज करवा रहें हैं ताकि वे इनके अनैतिक कार्यकलाप,चरित्र व भ्रष्टाचार को उजागर नहीं कर सके.जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे और खनन पदाधिकारी किस्कू के ख़िलाफ़ सड़क से लेकर मीडिया व मीडिया से लेकर सरकार व सरकार से लेकर न्यायालय तक में संघर्ष जारी रखेंगे