ETV News 24
Other

आराधना से जागृत होता है शिक्षा का भाव–गुलबासो पांडेय

बालिका उच्च विद्यालय में मनाया गया 38 वाँ वार्षिक समारोह-

संवाददाता-मो शमशाद आलम

करगहर –माँ शारदे की आराधना से छात्र ,छात्राओं व लोगों में शिक्षा का भाव जागृत होता है,इससे सर्वांगीण विकास होता है ,लेकिन किताबी शिक्षा के साथ हुए व्यावहारिक व नैतिक ज्ञान भी होना चाहिए ,इससे संस्कार व सांस्कृतिक को जीवंत रखने में सहयोग मिलता है,उक्त बातें प्रखंड के स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय का 38 वां वार्षिक समारोह व सरस्वती पूजा के अवसर पर गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के उद्धघाटन के अवसर पर भाजपा महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गुलबासो पांडेय ने कही,साथ ही उन्होंने कहा की बच्चियां देवी की अवतार होती है।अगर हम बच्चियों का सम्मान नहीं करेंगे तो हमें देवी का पूजा करने का कोई हक नहीं है। आज लड़कियां लड़कों से कम नहीं है। छात्राओ द्वारा संस्कृत वंदना एवं बापू का प्रिय भजन गाकर लोगो को तालीया बजाने पर मजबूर कर दिए । छात्राओ के द्वारा डांडिया का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा। मंच का अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका इंदू कुमारी एवं संचालन शिक्षक जगदीश सिंह के द्वारा किया गया । मौके पर शिक्षिका फूल कुमारी ,इंदू कुमारी बिलकिस फातमा,शिक्षक संतोष कुमार, दीपक कुमार, सीताराम केशरी , देववंश सिंह , कौशल किशोर कुणाल,मनिष कुमार, आर्यभट्ट कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे ।

Related posts

गैस सिलेंडर से लगी आग ,घर का पूरा सामान जलकर खाक

admin

पटना में बौद्ध और हिंदू रीति के अनुसार हुई शादी संजय भूषण पटियाला की

ETV NEWS 24

उप जिला अधिकारी व तहसीलदार ने लिया जायजा वहीं दुकानदारो को हिदायत देते हुए कहा उल्लंघन करने वालों पर सक्त कार्यवाही की जायेगी

admin

Leave a Comment