ETV News 24
Other

बेमौसम बरसात से बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के किसानों की टूटी कमर

सासाराम

बेमौसम बरसात से बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के किसानों की टूटी कमर बता दें कि बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में आज भी कई एकड़ में धन लगे हुए सड़ रहे हैं जो बे मौसम बरसात होने से किसानों को खेत से धान निकालने के लिए मजदूर तक नहीं मिल रहे हैं एक तरफ सरकार की पराली जलाने से रोक लगी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ किसान हार्वेस्टर से अपनी फसल नहीं कटवा रहे हैं कि पराली जलाना नहीं है तो कैसे कटवाया जाए मजदूर ढूंढने पर भी जल्दी नहीं मिल पा रहे हैं बहुत ही धीमी गति से धान की कटनी गणतंत्र दिवस 3 दिन बीत जाने के बाद भी चल रहा है जो कि किसानों के लिए हानिकारक है खेतों में देखा गया तो लगभग 40 से 50% धान गिर चुके हैं तथा कई किसान रो रो कर अपनी जुबान से बोल रहे हैं कि अब हम लोगों की गेहूं की बुवाई कब करेंगे और कैसे होगी हम सब सरकार से मांग करते हैं कि हमारी मुआवजा पूरी करें जो क्षति हुई है उसको भरपाई करें अब गेहूं की बुवाई करते हैं तो पता नहीं खाद और बीज का भी लागत मूल्य वापस आएगा या नहीं धान तो आधा अधिक बर्बाद ही हो गया किसानों का मानना है कि इन फसलों से हम लोग अपनी बच्चे की पढ़ाई दवाई शादी विवाह या पूरे साल की खर्चा परिवार की उठाते हैं किंतु अब समझना मुश्किल है कि करे तो क्या करें केवल सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हमारी बर्बादी की कुछ भरपाई अवश्य करेंगे आगे अब देखनी है कि इन बर्बाद फसलों के लिए किसानों की मुआवजा मिलता है या नहीं वही बिक्रमगंज से किसी अखबार ने लिखा था कि बिक्रमगंज में किसान की धान किसी प्रकार के नुकसान नहीं हुआ है किंतु आपको मैं दिखा रहा हूं आप देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि फसल बर्बाद हुआ है या नहीं कई किसानों ने बताया कि पुआल भी इतने सड़ गए हैं काले हो गए हैं कि मवेशी को भी खिलाने के लिए नहीं बच्चे हैं लगता है कि मवेशी भी अब बेचनी पड़ेगी इसी कारण बस किसानों की कमर टूट रही है।

Related posts

पुलिस ने जमीन से खोद कर निकाला 615 कार्टन शराब

admin

सात निश्चय योजना के तहत पानी टंकी निर्माण में अनियमितता, गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा

ETV NEWS 24

Police seek contempt of court action against Harsh Mander over speech at Jamia

admin

Leave a Comment