ETV News 24
Other

मोबाइल ब्लास्ट से मरते मरते बचा 8 वर्षीय बालक

सासाराम

रोहतास जिला के नटवार बाजार में एक ऐसी घटित घटना है जिससे 8 वर्ष का एक बालक मरने से बच गया मिली जानकारी के अनुसार मंटू कुमार नटवार बाजार से ही ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन ₹14000 में खरीदा था जो कि घर में मोबाइल को चार्ज करने के लिए बिजली से चार्जर डालकर चार्ज कर रहा था किंतु कुछ मिनाटो बाद मंटू कुमार का पुत्र मोबाइल को चार्जर से निकालकर गेम खेलने के लिए जैसे ही बैठकर मोबाइल को ऑन किया तो मोबाइल फोन से धुआं निकलने लगा जिसे देखकर मंटू की पत्नी डर गई और बच्चे के हाथ से झपट कर दूर फेंक दी मोबाइल फोन को जैसे ही दूर फेंका गया मोबाइल एक धमाका करके उड़ गया माने जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो जिनसे घटित घटना होने से बाल बाल 8 वर्षीय बच्चे बच गया मंटू कुमार ने बताया कि जब नटवार दुकान पर मोबाइल को ले गया तो दुकानदार बोला की जिला में सर्विस सेंटर है वहां पर दिखाइए जहां पर 1 साल की वारंटी मिलती है सर्विस सेंटर ओप्पो मोबाइल कंपनी में जाकर दिखाया तो इंजीनियर ने बताया कि इस मोबाइल फोन को जानबूझकर जलाया गया है इसके लिए कंपनी कोई जिम्मेवार नहीं है बताते चलें कि 1 साल की वारंटी मिलती है फिर भी कंपनी क्यों जिम्मेवारी नहीं लेती है यदि मंटू कुमार के घर में कोई घटना हो जाती तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेता मोबाइल फोन इतनी जोरदार धमाका किया जिनसे अगल-बगल के लोग भी समझे कि घर में बम ब्लास्ट हुआ है जब सर्विस सेंटर मंटू कुमार को वापस कर दिया तो पत्रकारों से अपनी मोबाइल फोन को दिखा कर बोल रहे थे कि यह मोबाइल का हर भाग अलग-अलग इतनी बिखर गया है और इसमें से काले राख जैसा गिर रहे हैं इस फोन को अब मैं क्या करूं जो कि मैं ₹14000 लगाकर खरीदा था मैं पत्रकारों के माध्यम से कहना चाहता हूं कि इस कंपनी को मोबाइल फोन वापस करके पुनः नए फोन देने का काम करें अन्यथा मेरे पास मोबाइल फोन का कागजात है मैं प्राथमिकी दर्ज कर आऊंगा।

Related posts

मगध इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति को क्षेत्रीय विधायक अभय कुशवाहा ने सराहना की

admin

तलाब -पोखरा का सर्वेक्षण कार्य शुरू, 1 सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश

admin

मकर संक्रांति के अवसर भाजपा कार्यकर्ताओं के दही चूड़ा का भोज का कार्यक्रम

admin

Leave a Comment