ETV News 24
Other

CAA,NRC,एवं NRP,के खिलाफ,बिहार बन्दी में रहा मिलाजुला असर।

त्रिवेणीगंज/ सुपौल

रिपोर्ट:-बलराम कुमार

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में को CAA,,NRC, एवं NRP, के खिलाफ बिहार का मिलजुला असर देखने को मिला।
वामपंथी दलों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में NH 327 ई चिलोनी नदी समीप सड़क जाम कर कई घंटों यातायात को बाधित किया वही जयनारयण यादव,ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की काले कानून एनआरसी और कैब एनपीआर, के विरोध आज तमाम सुवे में बिहार बंन्दी किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस शांति व्यवस्था वाला देश को मोदी सरकार हिन्दु, मुस्लिम को आपस में बाटना चाहती है।
रोजगार के नाम लोगों को भ्रम फैलाया जाता है।
हमलोग इस देश ऐसा नही होने देंगे,जैसे आसाम में अठारह लाख लोगों को असाम से निकाल कर डिटेसंशन सेन्टर में रखा गया है उसी तरह बिहार में काले कानून को लागू कर विभाजन देश बनाना चाहते हैं , मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि जब तक सीए ,एनआरसी और कैब एनपीआर काले कानुन वापस नहीं लेगी तब तक आन्दोलन चलता रहेगा।

Related posts

बिहार बंद का मिलाजुला असर दिखा बिहटा में।

admin

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की चेतावनी, क्वॉरेंटाइन में उपद्रव करनेवाले जायेगें जेल

admin

38 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद

admin

Leave a Comment