ETV News 24
Other

बिहार बंद का मिलाजुला असर दिखा बिहटा में।

जाप कार्यकर्ताओं ने कराया बिहटा बाजार बंद एवं सड़क जाम।

बिहटा से निशांत कुमार की रिपोर्ट

बिहटा:- 19 दिसंबर को घोषित वामदलों औऱ जाप पार्टी द्वारा देश एवं राज्य में बढ़ते बलात्कार, गैंगरेप बढ़ती महंगाई प्याज के दामों में बढ़ोतरी गिरती हुई अर्थव्यवस्था और एनआरसी सीएबी जैसे कानून के विरोध में बिहार बंद को लेकर इसका मिलाजुला असर आज बिहटा में भी देखने को मिला। बिहटा में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही आरा पटना मुख्य मार्ग बिहटा औरंगाबाद मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी करते नजर आए साथी ही कई दुकान और बाजार भी बंद रहे हैं बिहटा बाजारों में नारेबाजी करते नजर आये। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल है अपराध चरम सीमा पर है बहन बेटी सुरक्षित नहीं है आए दिन राज्य एवं देश बलात्कार गैंग रेप हत्या जैसे जघन्य अपराध में बेतहाशा वृद्धि हो रहा है देश की अर्थव्यवस्था गिरती जा रही है प्याजो के दाम आसमान छू रहे हैं देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है नागरिकता संशोधन कानून और सिटीजन सीप अमेंडमेंट बिल देश तोड़ने वाला है सरकार की नियत देश में हिंसा फैलाने की है और किसी एक धर्म समुदाय के लोगों को नीचा दिखाना इस बिल से उनका यह मकसद रह गया जिसका विरोध आज जन अधिकार पार्टी पूरे बिहार भर में कर रही है ।मौके पर जाप के प्रदेश सचिव बेसलाल कुमार ,युवा जाप के पटना पश्चिमी जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव , प्रखंड अध्यक्ष बलराम, रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

दही चूड़ा कार्यक्रम में नौहट्टा के भाजपा मंडल ने भी लिया भाग

admin

पुल के निर्माण कराने की सदन के माध्यम से सरकार से मांग

admin

धनरुआ में बिना स्वास्थ्य जांच के ही अररिया से आए चार लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेजा

admin

Leave a Comment