ETV News 24
Other

धनरुआ में बिना स्वास्थ्य जांच के ही अररिया से आए चार लोगों को होम क्वारेंटाइन में भेजा

मसौढ़ी धनरुआ में कोरोना के दौर में स्थानीय प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन सांडा में चार दिन पूर्व अररिया से आए चार लोगों को बिना जांच के ही शुक्रवार को होम क्वारेंटाइन कर दिया गया। इस बाबत सांडा पंचायत की मुखिया प्रेमशीला देवी ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में रह रहे चार लोगों की मेडिकल टीम द्वारा जांच नहीं की जा सकी है जबकि उन्होंने कई बार प्रशासन से जांच की अपील की लेकिन उसका कोई सहयोग नहीं मिला। मुखिया ने बताया कि शुक्रवार को अचानक बीडीओ ने उन सभी को बिना जांच के ही होम क्वारेंटाइन में रखने का निर्देश दे दिया, जिसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए।
*दी सफाई*
उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मेडिकल टीम जांच के लिए जरूर गई होगी। बिना जांच के किसी भी हाल में बाहर से आने वाले लोगों को होम क्वारेंटाइन नहीं किया जा सकता है।
*डाक्टर विभा रानी*
*धनरूआ समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी*
*जहां तक उन्हें मालूम है*
*कि सभी लोगों की जांच पूर्व में ही हो चुकी है। लेकिन,अगर ऐसा नहीं हुआ है तो उन सभी की जांच शनिवार को करा ली जायेगी*
*अजय कुमार, बिडीओ धनरुआ*

Related posts

युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर -रोसड़ा बायपास सड़क को किया घंटो जाम,हत्यारा को गिरफ्तार करने की मांग पर अरे

admin

राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के कुलपति को इंडियन सोसाइटी ऑफ एग्रिकल्चरल इंजीनियर्स की ओर से गोल्ड मेडल 2019 मिलने और एशिया पेसिफिक ट्रिपल ई-अवाॅर्ड के लिए विश्वविद्यालय के चयन को लेकर भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कुलपति का किया अभिनंदन

admin

लाॅकडाउन जनसंहार के खिलाफ 9 मई को देशव्यापी शोक व धिक्कार दिवस पर जिले में धरना देंगे माले कार्यकर्ता

admin

Leave a Comment