रोहतास/बिहार
सासाराम के ताराचंडी पहाड़ी स्थित चोर मनवा नहर के पास से पुलिस ने 615 कार्टन शराब बरामद की है ।शराब को डम्प करके जमीन में छुपाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां ट्रक पर शराब उतारा जा रहा है। मौका ए वारदात पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची। लेकिन उससे पहले ही तस्कर शराब ट्रक से उतारकर गड्ढे में छुपा दिए थे ।पुलिस की गाड़ी आते देखकर भाग भी निकले। पुलिस ने हालांकि काफी खोजबीन की। लेकिन ट्रक नहीं मिला। जमीन में खोदने के दौरान शराब की पेटी छुपाने का साक्ष्य मिला है ।5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को शराब हाथ लगी ।एएसपी हृदय कांत ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में शराब खाली होने की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गए थे। जहां जमीन में दबे शराब बरामद की गई।