ETV News 24
Other

पुलिस ने जमीन से खोद कर निकाला 615 कार्टन शराब

रोहतास/बिहार
सासाराम के ताराचंडी पहाड़ी स्थित चोर मनवा नहर के पास से पुलिस ने 615 कार्टन शराब बरामद की है ।शराब को डम्प करके जमीन में छुपाई गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां ट्रक पर शराब उतारा जा रहा है। मौका ए वारदात पर मुफस्सिल थाना पुलिस पहुंची। लेकिन उससे पहले ही तस्कर शराब ट्रक से उतारकर गड्ढे में छुपा दिए थे ।पुलिस की गाड़ी आते देखकर भाग भी निकले। पुलिस ने हालांकि काफी खोजबीन की। लेकिन ट्रक नहीं मिला। जमीन में खोदने के दौरान शराब की पेटी छुपाने का साक्ष्य मिला है ।5 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को शराब हाथ लगी ।एएसपी हृदय कांत ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में शराब खाली होने की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार गए थे। जहां जमीन में दबे शराब बरामद की गई।

Related posts

मानव श्रृंखला की तैयारी हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की बैठक

admin

राहत कोष में दिए 21 हजार रूपए

admin

परिभर्मन से स्कूली बच्चे का होता है बौद्धिक विकास

ETV NEWS 24

Leave a Comment