डेहरी/सासाराम/बिहार न्यूज डेस्क/Etv News 24
रोहतास जिले के डेहरी में चैंपियन ऑफ़ बिहार डांस और फैशन का महासंग्राम शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव लोजपा ( रा0 ) सह समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ सोनू सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।उन्होंने ने इस कार्यक्रम की सफलता की शुभकामना देते हुये सभी प्रतिभागियो को मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में माँ सरस्वती के वंदना गीत पर मनमोहक नृत्य के साथ हुआ। जिसे नन्ही कलाकार ने बखूबी पेश किया। कार्यक्रम के पहले दिन जज के रूप मे प्रतीक व राघव पुरे समय मौजूद रहे। जिन्होंने प्रतिभागियो द्वारा प्रस्तुति पर अपनी पैनी नजर बनाये रखे। वही कार्यक्रम के आयोजनकर्ता संजीव , सतेन्द्र , शौरभ , गोविंदा आदि ने बताया यह महासंग्राम आगे भी जारी रहेगा। जिसमे सैकड़ो प्रतिभागी आगे चलकर इसमें भाग लेंगे। इसका फाइनल रिजल्ट आने वाले मार्च माह में होगा। उसके बाद विजेता की घोषणा होगी ।जिसे पुरुस्कार से सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम में पहुंचे लोग काफी बेहद उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में लोजपा (रा.) के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह,समाजसेवी विनोद पासवान, लोजपा नगर अध्यक्ष गोविंद कुमार, राजेश कुमार (सिंगर),संजीव कुमार सहित अधिक संख्या में बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।