सासाराम/बिहार न्यूज डेस्क/Etv News 24
रोहतास जिला में भाजपा संगठन महापर्व के तहत गुरुवार को संतोष पटेल को नया जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर चुनाव प्रभारी विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, रणवीर नंदन, निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बता दें कि संतोष पटेल करगहर विधानसभा क्षेत्र के बड़की अकोढ़ी गांव के निवासी हैं, जो किसान-व्यवसायी परिवार से आते हैं। संतोष पटेल करीब तीन दशकों से भाजपा से जुड़े हुए हैं। पूर्व में वह भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं और 2005-10 के दौरान रोहतास जिला परिषद के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।