ETV News 24
Other

आंगनबाड़ी सेविका को दिया गया प्रशिक्षण

संवाददाता–मो०शमशाद आलम

करगहर/रोहतास/बिहार:-प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी सेविका का तीन दिवसीय कैश मोबाईल प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जो रविवार तक चलेगा। सभागार भवन में चल रहे प्रशिक्षण में प्रखण्ड के बीसो पंचायत के 253 सेविकाओं शामिल थी। गौरतलब हो कि आंगनवाड़ी केंद्रों के सेविका को मोबाइल व 4 जी सिम वितरण के पश्चात मोबाइल एप के जरिये कार्य करने का गुर सिखाए गया। सीडीपीओ अनुपम बाला ने बताया कि इससे मनमानी एवं अनियमितता पर अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि 253 सेविका को एनवायड मोबाइल वितरण किया गया। 4 जी वितरण करने का मुख्य उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्र समय पर खोलें समय पर बंद हो। केंद्र में बच्चा है या नहीं इस गतिविधि का पता चल पाएगा। क्योंकि प्रतिभागी तरीके से सभी सेविका का मोबाइल नंबर महिला सुपरवाइजर के मोबाइल से लिंक कर दिया जाएगा। सभी महिला पर्यवेक्षक सीधे सभी केंद्र से जुड़ जाएंगे और एक साथ सभी केंद्रों का मॉनिटरिंग के साथ साथ आंगनवाड़ी केंद्र का क्रियाकलाप, कार्य का लेखा-जोखा बच्चों की उपस्थिति सेविका व सहायिका उपस्थिति आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चे है या नहीं है या फिर बच्चों को भोजन दिया जा रहा है या नहीं। इस मौके पर पर्यवेक्षिका गीतांजलि कुमारी, आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी,सेविका शकीला खातुन सहित सैकड़ों सेविका शामिल थे।

Related posts

टीम अभिमन्यु के प्रखंड अध्यक्ष अंकित सिन्हा मनोनीत

admin

शशांक विक्की बने रालोसपा के प्रदेश सचिव, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

admin

बिहार सरकार ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर विधानसभा, नगर परिषद के सटे गाँव का किया दौरा

admin

Leave a Comment