बच्चियों में शिक्षा प्रसार से आ रहा बदलाव
गया/बिहार
मखदुमपुर । प्रखंड के टेहटा बाजार स्थित सुखदेव प्रसाद वर्मा इंटर हाई स्कूल में नए भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। 2 करोड़ 60 लाख लागत से नए भवन एवं पुराने भवन का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में काफी इजाफा हुआ है खासकर बच्चियों की शिक्षा में काफी बढ़ावा मिला है बच्चियां आज लड़कों से हर क्षेत्र में आगे निकल रही है सरकार के पोशाक साइकिल छात्रवृत्ति योजनाओं से बच्चियों के शिक्षा के प्रति जागरूकता आई है। अभिभावकों मे भी बेटियों के पढ़ाने के प्रति रुचि बढ़ रही है। शिक्षा के विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है । शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों के बीच समन्वय की जरूरत है को। अभिभावकों और छात्रों से मिले शिकायतों के अनुसार सुधार किया जाए। इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना मेरा लक्ष्य है। विद्यालय के खेल मैदान की मरम्मत भी कराई जाएगी। उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह विद्यालय के अध्यक्ष सुवेदार दास ने कहा कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार से ही लोगों में जागरूकता आई है। शिक्षा विकास की पहली शर्त है। बाबासाहेब आंबेडकर का भी यही सपना था शिक्षा का प्रसार घर-घर तक हो। शिक्षा के प्रसार से अंधविश्वास और रुढिवादीता समाप्त हो रही है। शिक्षकों को अपना उत्तरदायित्व ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पार्षद धर्मेंद्र पासवान नपूर्वी सरेन मुखिया सरिता देवी, पश्चिमी सरेन की मुखिया राजेश कुमार, मुखिया अजय सिंह यादव, डॉ जवाहरलाल गुप्ता , हेड मास्टर रामा कांत प्रसाद उपस्थित थे। मंच संचालन पत्रकार मुकेश कुमार गौतम ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक कमल नयन प्रसाद ने किया ।