ETV News 24
Other

नौहट्टा के जंगलों पहाड़ों में भी लॉक डाउन जारी

संवाददाता-प्रीति कुमारी

रोहतास जिले के नौहट्टा में कैमूर पहाड़ी पर तथा जंगलों में बसे लोगों ने कोविड-19 वायरस को देखते हुए प्रशासन द्वारा सूचना पाकर पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं बता दें कि इन जंगलों पहाड़ों में रहने वाले निवासियों के पास समाचार का कोई माध्यम नहीं है ना टेलीविजन ना रेडियो ना ही अखबार पहुंच पाता है यहां तक कि यदि मोबाइल फोन भी रखा जाए तो नेटवर्क नहीं मिल पाता है फिर भी ऐसे लोग कोविड-19 को लेकर पूरी तरह से जागरूक हैं नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कुछ भाग पहाड़ों तथा जंगलों में आ जाता है जहां पर लोग अपनी बसेरा डालकर निवास करते हैं उसी पहाड़ी में माता तुतला भवानी की मंदिर विराजमान है जो कि इस मंदिर पर लॉक डाउन के चलते मुख्य दरवाजे बंद पड़े हैं यहां आने जाने वाले लोगों से पहाड़ों पर बसने वाले का दुकान चलाकर खर्च निकलता है किंतु आज के दौर में सभी लोग सरकार द्वारा दिए गए राशन से अपनी पेट की आग बुझा रहे हैं परंतु कुछ ऐसी भी वस्तुएं हैं जो कि पहाड़ों में उन तक पहुंचना असंभव हो जाता है फिर भी लोग सोशल डिस्टेंस तथा लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं जो कि पहाड़ों पर बसने वाले लोग कई गायों को रखे हुए हैं और गायों को लेकर पहाड़ों में बिचड़ते रहते हैं किंतु आज के दौर में गायों को चराना तो दूर खुद भी बाहर नहीं निकलते हैं इस तरह से सोशल डिस्टेंस कर रहे हैं जिनसे इस प्रखंड क्षेत्र के लोग भी कुछ सीख ले रहे हैं

Related posts

ख्याति सिंह ने बंटवाये राशन, कहा – मुसीबत में हम साथ हैं

admin

यात्री से मोबाइल झपटा, तीन गिरफ्तार

admin

धनरुआ में सोहर गीत से गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई रस्म

ETV NEWS 24

Leave a Comment