ETV News 24
Other

ओबरा में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन में गए व्यक्ति को संदेहास्पद स्थिति में मौत

औरंगाबाद/बिहार

औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के अदरी पुनपुन दोमुहान पुल के पास रविवार की सुबह एक शव को देख स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। लोगों के द्वारा बताया गया कि सुबह हम लोग जागे तो देखा कि पुल के ऊपर दक्षिण साइड में एक शव पड़ा हुआ है। शव की पहचान फेसर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी लल्लन दुबे का बेटा राधेश्याम दुबे(45) के रूप में किया गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मृतक के परिजनों को दिया गया। घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं सूचना पाकर ओबरा थाना भी मौके पर दल बल के साथ पहुंच गई। परिजनों के द्वारा बताया गया कि शनिवार को मृतक अपने गांव पकड़ी से सरस्वती पूजा के जुलूस के साथ पुनपुन दोमुहान पर विसर्जन करने गया था। उसके बाद वह लौटकर घर नहीं आया। परिजनों ने सोचा कि मूर्ति विसर्जन के बाद गांव में ही आकर कहीं सो गया होगा। लेकिन सुबह उसकी मौत की खबर से गांव में मातम छा गई। वहीं घटनास्थल पर मृतक की पत्नी दहाड़ मार-मार कर रोने लगी। बताया गया कि मृतक मेहनत मजदूरी करके अपना घर चलाता था। वह अत्यंत गरीब एवं भूमिहीन था। मृतक के दो बेटा एवं एक बेटी थी। मृतक की पत्नी संयुक्ता देवी के बयान पर ओबरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि मेरे पति को पीला खिलाकर मार दिया गया है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति का मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद करवाई किया जाएगा। वहीं ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे को लेकर बेल पौथु रोड को लगभग एक घंटा तक जाम रखा गया। सड़क पर आगजनी भी किया गया।

Related posts

सुशासन बाबू के आदेश का खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियाँ,प्रशासन ले रही है गहरी नींद

admin

प्रमुख ने PO, के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर गाली देते हुए SDM, को सौंपा ज्ञापन

admin

अगले आदेश तक उत्तर प्रदेश के सभी कोर्ट बंद की गई

admin

Leave a Comment