ETV News 24
Other

प्रमुख ने PO, के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर गाली देते हुए SDM, को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट:-बलराम कुमार
त्रिवेणीगंज सुपौल

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज की है।
त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख बीबी रुखसाना,ने त्रिवेणीगंज मनरेगा PO, राजेश रोशन पर आरोप लगाया की PO, अपनी मनमानी, करते साथ ही अभद्र व्यवहार, करते हैं जेल,जाने की धमकी देते हैं।
वहीं प्रमुख,बीबी रुखसाना,ने मवेशी अस्पताल परिसर में पहले तो धरना प्रदर्शन किया।
बाद में हुजूम ले जाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं गन्दी गाली, देते हुए SDM, विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देते हुए मनरेगा PO, के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने की माँग की।
वहीं SDM, विनय कुमार सिंह,ने बताया की जाँच करते हैं।
साथ ही ये भी बताया की बर्खास्त करने की पावर मुझे नहीं है।
जिला में कर सकते हैं।
प्रमुख पद पर रह कर गाली देना गलत है।
धरना में सम्मिलित विधायक प्रतिनिधि संजय रंजन, योगेंद्र यादव, पूर्व उपप्रमुख,विपिन कुमार यादव, लेवर यूनियन नेता छोटेलाल यादव, पूर्व प्रमुख, जय कुमार यादव, पंचायत समिति रेणु देवी, पंचायत समिति एवं अन्य मौजूद थे।

Related posts

12 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ETV NEWS 24

जिलाधिकारी ने की कार्यवाही लाकडाउन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण ,लॉकडाउन का पालन न करने पर थाना प्रभारी मोहनगँज को हटाने का एसपी को दिया निर्देश

admin

अन्नपूर्णा भंडार व सुपर मार्केट का हुआ उद्घाटन

ETV NEWS 24

Leave a Comment