ETV News 24
Other

जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला की तैयारी

कटिहार/बिहार

कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट

जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में आगामी 19 जनवरी 2020 को बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला अंतर्गत वातावरण निर्माण के लिए बुधवार को हरिशंकर नायक स्कूल परिसर से तीन कला जत्था के टीम को प्रदर्शन के लिए एडीएम कमलेश सिंह व एसडीओ नीरज कुमार ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र के लिए रवाना किया। यह तीनों टीम प्रत्येक तीन कार्यक्रम आयोजित कर आम नागरिकों को जागरूक करेंगे तथा मानव श्रृंखला निर्माण में सहभागिता के लिए संदेश देंगे। हरी झंडी दिखाने से पूर्व कलाकारों द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर गीतों की प्रस्तुति की गई तथा मानव श्रृंखला निर्माण कर एक माहौल तैयार किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवविंद कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक राम कुमार पोद्दार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार मिश्र, ललन कुमार झा, केआरपी अनूप कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Related posts

अधिकारियों ने लिया कई गांवों का जायजा

admin

तिलोखर निवासी उपेन्द्र और रमेश हुए गिरफ्तार

admin

पैदल पहुंचे 37 लोगों को बस से भिजवाया

admin

Leave a Comment