सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय में त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्य पद के मतदानों की गिनती प्रशासन की पैनी नजर में पूरी तरह चाक चौबंद में चल रही है।
वहीं पैक्स अध्यक्ष के चाहनेवालों की भाड़ी भीड़ देखी गई।
वहीं अध्यक्ष पद जितने वालों में खुशी की लहर दौड़ रही है।
तो दूसरी तरफ अध्यक्ष पद से हारे हुए प्रत्याशी एवं उनके चाहनेवालों में मायूसी छाई हुई है।
मतदान की गिनती के लिए कुल 16 टेबुल लगे हैं।
कुल 72 मतगणना कर्मी काम कर रहे हैं।
प्रेक्षक विष्णु रजक,PGRO, रूपेश कुमार राय,एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
BDO, ममता कुमारी ने बताया की मतदान की गिनती प्रशासन के चाक चौबंद में सही तरीके से चल रही है।
वहीं BDO, ममता कुमारी,के द्वारा कई पैक्स अध्यक्ष को प्रमाण पत्र भी दिया गया।
6 पाली में मतगणना की गिनती की जाएगी।
अबतक मतगणना की पहली पाली में चार पंचायत बभनगामा के संजीव कुमार, ओरलहा के शिवनारायण यादव, वरकुरवा के देव नारायण यादव, बघेली के मिथलेश कुमार, का घोषणा किया जा चुका है।
वहीं जीत के प्रत्याशी शिव नारायण यादव, ने जनता को बधाई दी।