रोहतास /बिहार
चतरा गांव में अपनी ममेरी बहन की शादी समारोह से लौट रहे दो युवक लखू साह और ट प्पू साह बाइक सहित लहरी डाक बंगला के समीप एक बोल्डर से टकराकर नहर में जा गिरे ।लखू साह की तो मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। यह दोनों भाई शादी समारोह के दौरान जगे अपने गांव राजपुर के लिये निकले तभी झपकी आ गई जिसे एक बॉर्डर से बाइक जा टकराई भाई कुछ देर हवा में उछली। फिर दोनों युवक 20 फीट गहरी नहर में जा गिरे । बाइक पर पीछे बैठे लखू साह गिरने के बाद सीधे एक पत्थर से सिर टकराया। जहां उसकी मौके पर मौत हो गई ।इधर बाइक चला रहे टप्पू साह को सीने में चोट आई वहीं पर बेहोश हो गया। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष् दर्शि ने बताया कि दोनों युवकों को समझकर इलाज के लिए कोचस पीएचसी भेजा गया
बुझ गया चिराग ,जो घर का खर्चा चलाता था उसकी नहर में गिरने से मौत
तिलौथू के दो युवको की शनिवार की सुबह औरंगाबाद जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दो युवकों की मौत से गांव में मातम व्याप्त है। डब्लू पासवान व प्रमोद यादव की बारुड़ दाउदनगर पथ पर मोड़ के समीप बाईक दुर्घटना में मौत हो गई ।बाइक ट्रैक्टर से चकमा खाकर नगर में पलट गई ।जिसमें गंभीर रूप से घायल डब्ल्यू पासवान और प्रमोद यादव की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। जबकि पंकज पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। पंकज खतरे से बाहर है । पासवान की पत्नी ललिता देवी का रो रो कर बुरा हाल है । बार-बार चार बच्चों को कौन पालेगा कहकर दहाड़ मार रही थी।वहा की स्थिति देख लोग गमगीन थे । उनके पिता सुनील 15 वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गई थी। बड़े भाई की मृत्यु हो चुकी है।