ETV News 24
Other

बिहार के लेनिन कहे जाने वाले शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी के 98वीं जयंती मसौढी अनुमंडल के दहीभता ग्राम में सैकड़ो बच्चों के उपस्थिति मनाया गया

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

जगदेव बाबू के जयंती समारोह की अध्यक्षता बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस मीडिया प्रभारी मृत्युंजय पेरियार तथा संचालन बुद्धा धामा निशुल्क टिचिंग सेंटर के संयोजक डी०आनंदा ने किया।
मृत्युंजय पेरियार ने कहा कि जगदेव बाबू शोषितों तथा वंचितों के हक-हकूक के लिये खुद को कुर्बानी दे दिया एवं उनके सपनों का देश और बिहार बनाना है तो सभी को पढ़ना होगा और अपने हक के लिये लड़ना होगा आज हमारे देश में पिछड़ो, अतिपिछड़ों, दलितों एवं अल्पसख्यकों को राजनीति, प्रशासनिक सेवाओं, न्यायपालिका व्यवस्थाओं,कला, खेल,व्यवसाय तथा मीडिया के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी लेनी होगी तभी उनका सपना पुरा होगा।
इस मौके पर राजद प्रदेश महिला सचिव श्रीमती सबुजा चौधरी,सुमन अंबेडकर, राहुल अंबेडकर,सकीना जी के साथ सैकड़ो बच्चे तथा बच्चियां मौजूद रही।

Related posts

72 लाख महिलाएं जुड़ी सेल्फ हेल्फ ग्रुप से, योजनाओं से महिलाएं हो रही लाभान्वित

admin

मुख्यमंत्री ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

admin

“कटिहार में दो देसी कट्टा के साथ एक कुख्यात अपराधी गिरफ्तार#@ Etv News 24”

admin

Leave a Comment