ETV News 24
Other

बिहार सरकार ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर विधानसभा, नगर परिषद के सटे गाँव का किया दौरा

जमालपुर से विवेक कुमार यादव की रिपोर्ट

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री ने आगामी 2020 के विधानसभा चुनाव को लेकर इंद्रूख पूर्वी पंचायत का क्षेत्रीय भ्रमण किया ।

बिहार सरकार ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने मौके पर प्रेस वार्ता कर पत्रकार को अपनी बातें साझा करते हुए कहा कि जब से लगातार 2005 से जनता ने मुझे समाज के जनप्रतिनिधि के तौर पर चुनी है तब से मैं जनता के आशीर्वाद से भलाई करते आ रहा हूं। बताया गया कि पहले इंद्रूख पूर्वी पंचायत के गौरीपुर और हलीमपुर गांव में नल, जल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, लॉयन एंड ऑर्डर नहीं था मगर अब काफी जोर-शोर से विकास हुई है और भी आगे करता रहूंगा अगर हमारे ऊपर जनता का ऐसे ही आशीर्वाद बनी रहे। बाकी सिंचाई की जो समस्या बची है वह भी इस बार पूरी हो जाएगी। बिहार सरकार जब से गठबंधन में आई है तब से निरंतर हमारे समाज में कार्य होते आ रहे है। मंत्री शैलेश कुमार ने चुनावी हवाला देते हुए कहा कि इस बार भी 200 से ज्यादा वोट देकर जदयू को भारी मतों से जनता जिताएगी। वद्दीपाड़ा,आशिकपुर,मुंगरौड़ा,गौरीपुर,हलिमपुर सहित अन्य स्थानों का दौरा किया गया। मंत्री प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण मंडल ने बताया कि मंत्री शैलेश कुमार का चुनावी दौरा आरंभ हो गया है। प्राथमिकता के तौर पर आशिकपुर में एनसी घोष के तर्ज पर बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण की बातें कही गई। इस दौरान नप अध्यक्षा पार्वती देवी सहित अन्य समर्थकों सहित बैठक में जदयू कार्यकर्ता अविनाश सिंह, हिमांशु शेखर, विट्ठल सिंह, विजय कुमार, सुधांशु शेखर, बुलेट सिंह, वीडियो सिंह, विनीत कुमार विनीत, अजय कुमार, विजय कुमार, दीपक सिंह, शंभू शरण पटेल, विश्वजीत सिंह की उपस्थिति रही।

Related posts

उच्चकों ने उड़ाए डेढ़ लाख रुपए

admin

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 के तहत महादलित टोला (घोरहूँआ) में चलाये गये जागरूकता अभियान

admin

जहानाबाद: ट्रक से टक्कर में ऑटो के उड़े परखच्चे, ड्राइवर समेत दो की दर्दनाक मौत

admin

Leave a Comment