ETV News 24
Other

अंजली फिल्म प्रोडक्शनश द्वारा ज्ञानवर्धक ऑनलाइन क्विज हुआ आयोजित

राजधानी लखनऊ

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

लखनऊ – अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन्स,सिटीसीएस एवं मेक माई ट्यूशन द्वारा हुआ ऑनलाइन ज्ञानवर्धक क्विज नेशनल टेक्नोलॉजी डे के अंतर्गत विज्ञान एवं कोविड 19 से जुड़े सवालों पर रहा आधारित पूरा देश कोरोना जैसी भयानक संक्रामक रोग से लड़ रहा है। लॉक डाउन के कारण लोग अभी भी घर में रहकर ही काम कर रहे है। स्कूलों में ऑनलाइन पढाई शुरू है। नेशनल टेक्नोलॉजी डे 11 मई को ध्यान के रखकर मेक माई ट्यूशन के सहयोग से सिटीसीएस एवम अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन्स ने विज्ञान एवं प्रद्योगिकी पर आधारित ऑनलाइन साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्विज आयोजित किया। इसमे कुल 262 आवेदन आये एवं 251 प्रतिभागी पास हुए प्रतियोगिता में कोरोना वायरस से जुड़े प्रश्नों सहित विज्ञान एवम टेक्नोलॉजी के प्रश्न रहे। ऑप्शनल टेस्ट पर आधारित इस क्विज में किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन चार्ज नही लिया गया। मेक माई ट्यूशन के संचालक राजकुमार मौर्य ने बताया की इस तरह की क्विज से जनता को टेक्नोलॉजी की जानकारियों एवं अन्य जागरूकता की ओर अग्रसर किया जा सकता है। वही सह आयोजक अंजली पांडेय ने बताया की लॉक डाउन में लगभग सभी एक्टिविटीज़ ऑनलाइन ही चल रही है जिसमें इस प्रकार के क्विज जनता की बोरियत को कम और शिक्षा की तरफ आकर्षण बढाते है।
भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट का वितरण किया गया है। इस क्विज में टेक्निकल सहयोग ज़ुलकादर इदरिशी एवं इन्फॉर्मेशन सहयोग नीतीश कुमार यादव ने किया।

Related posts

पुलिस के सारे पॉवर अब गुप्तेश्वर पांडेय के पास,राज्य सरकार ने लिया फैसला,DGP होंगे पुलिस के सर्वेसर्वा

ETV NEWS 24

बाल विवाह एवं दहेज के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान के तहत मुखिया का प्रशिक्षण संपन्न

ETV NEWS 24

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में घोर अनियमितता

admin

Leave a Comment