ETV News 24
Other

एसडीएम के आश्वासन पर तीसरे दिन ठेका मजदूरों का धरना समाप्त नगरपालिका परिषद जायस के 21 ठेका मजदूरों के वेतन रोके जाने का मामला

उत्तर प्रदेश अमेठी

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

अमेठी – जिले की नगर पालिका परिषद जायस के एक बाबू द्वारा नगर पालिका में तैनात 21 ठेका मजदूरों को दो माह का वेतन न देने और काम से निकाल देने की धमकी देने पर ठेका मजदूरों ने नगर पालिका में भारी हंगामें के साथ लगातर तीसरे दिन शुक्रवार को पालिका में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर बाद एसडीएम तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी नगर पालिका पहुंचे तब विरोध प्रदर्शन कर रहे नगर पालिका के ठेका मजदूरों ने अपनी छः सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंप दिया। धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने ज्ञापन में कहा है कि उन्हें पिछले दो माह से इस महामारी में भी जान जोखिम में डालकर काम करने के बाद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है, उनका अभी तक नगर पालिका में काम करते हुए दो दसक बीत जाने के बाद भी श्रम विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया, जो पीएफ काटा गया है उसे दिलवाया जाय, वेतन भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से खाते में किया जाय, दुर्घटना बीमा सुनिश्चित किया जाय व नगर पालिका से प्रमाणित परिचय पत्र दिलाये जाने की मांग रखी ज्ञापन लेकर एसडीएम तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी ने ठेका मजदूरों को आस्वस्त किया कि ईओ व पालिका अध्यक्ष से बात कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा और ईद से पहले उनके बकाए वेतन का भुगतान भी कराया जाएगा तब तक ठेका मजदूर अपना काम निरंतर जनहित में जारी रखे प्रदर्शन कारियों मे नगर पालिका प्रशासन हाय हाय का नारा लगाते हुए मुख्य रूप से दिनेश कुमार, विजय कुमार, तीर्थराज सिंह, सुनील कुमार, ओम प्रकाश मौर्य, रईस अहमद, राजेन्द्र कुमार, मेराज, हासिम अली, मकबूल शाह, अजय कुमार, ध्रुवलाल मौर्या, राज बहादुर सहित सभी ठेका मजदूर मौजूद थे।

Related posts

दादी के साथ दूध लाने के लिए सड़क पार कर रही 7 वर्षीया बच्ची को ऑटो ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत

ETV NEWS 24

ईलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से एक युवक की मौत

ETV NEWS 24

बिहार में मिले कोरोना के 51 मरीज, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप, यहां देखिये सभी जिलों की लिस्ट

admin

Leave a Comment