मसौढ़ी
धनरुआ थानाक्षेत्र के बिरंची गांव स्थित पटना- गया मुख्य मार्ग के पास सोमवार की शाम धनरुआ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क पार कर रही सात वर्षीया एक बच्ची को बेरहमी से कुचल डाला जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृत बच्ची छवि कुमारी स्थानीय बिरंची गांव निवासी राजू कुमार की इकलौती बेटी थी। छवि के पिता राजू कुमार का मसौढ़ी के सुमित्रा कॉम्प्लेक्स में कपड़े की एक दुकान है। राजू के दो पुत्र हैं। छवि उनकी एकलौती पुत्री थी जो उम्र में दोनों भाईयों से सबसे छोटी थी। राजू का घर सड़क के बिल्कुल पास स्थित है। घटना के बाद आरोपित ऑटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक छवि की दादी रोज शाम सड़क के उसपार एक घर से दूध लाने जाया करती है। छवि भी दादी के साथ दूध लाने जाती थी। सोमवार की शाम उसकी दादी दूध लाने अकेले ही चली गई। इधर छवि दादी के पीछे सड़क पार कर जाने लगी। तभी धनरुआ बरनी की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने उसे कुचल डाला और मौके से फरार हो गया। बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई थी। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनरुआ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने की काफी कोशिश की लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। वे पुलिस से उसका पोस्टमार्टम नहीं कराए जाने का अनुरोध कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मौजूद थी।