ETV News 24
Other

जिला अधिकारी सी0 इन्दुमती ने कमला नेहरू कृषि विज्ञान केंद्र मेंहदी प्रजाति सोजत 24 पौधशाला का अस्थलीय निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

सुलतानपुर – जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने कमला नेहरू कृषि विज्ञान केन्द्र सुलतानपुर स्थित इटकौली प्रक्षेत्र में बहुउद्देशीय मेंहदी प्रजाति सोजत-24 की पौधशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। कृषि वैज्ञानिक जे0बी0 सिंह ने बताया कि मेंहदी की इस प्रजाति का औसत उत्पादन 9 से 10 कु0 प्रति एकड़ तथा विक्री दर रू. 80 से 100 प्रति कि०ग्रा० होती है। इस प्रकार मेंहदी की खेती से प्रति एकड़ औसत लाभ रू. 72,000 से 1,00,000 प्रति वर्ष लाभ होता है । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सेब पौधरोपण का भी निरीक्षण किया व केन्द्र मुख्यालय के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमे उन्होंने कृषि विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 जे0बी0 सिंह को समन्वित कृषि पद्धति, शुष्क सहनशील, दलहन व तिलहन प्रजातियों का संक्षिप्त विवरण के पत्रक तैयार करने के साथ जैविक खेती हेतु तकनीकी जानकारी का पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन बनाने का सुझाव दिया, जिससे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की जा सके उन्होंने बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक को निर्देशित किया कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के कुछ प्रगतिशील कृषकों को चयनित करके प्रदर्शन व प्रशिक्षण के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे कृषकों की आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने वरिष्ठ वैज्ञानिक को यह भी निर्देशित किया कि बहुउद्देशीय मेंहदी प्रजाति सोजत-24 को किसानों के खेत के मेड़ों पर चारो तरफ व गांवों में बनाये गये तालाबों के किनारे-किनारे लगाने हेतु प्रेरित किया जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार शाही, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक/प्रमुख के0वी0के0 डा0 जे0बी0 सिंह, डा० एस०पी० मिश्रा, डा0 ए0के0सिंह, डा0 ए0वी0 शर्मा, अतुल कुमार सिंहए प्रभागीय वनाधिकारी, भूमि-संरक्षण अधिकारी आशीष कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सहायक अभियन्ता लघुसिंचाई, सहायक अभियन्ता नलकूप व सहायक अभियन्ता सिंचाई, उद्यान निरीक्षक पवन सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Related posts

रोहतास जिले मे प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना और पेंसन योजना का शुभारंभ

ETV NEWS 24

“सुपौल में प्रशासन ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन#@ Etv News 24”

admin

जिले के एन आई सी सभागार में शिक्षा विभाग के सचिव ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के द्वारा किया निर्देशित

admin

Leave a Comment