ETV News 24
Other

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में घोर अनियमितता

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के क्रियान्वयन में घोर अनियमितता बरते जाने को लेकर नपं उप मुख्य पार्षद अर्चना सिंह द्वारा विभाग के अपर सचिव को पत्र सौंपी गई है। श्रीमती सिंह द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि नपं क्षेत्र के सभी तेरह वार्ड में हर घर नल जल योजना के तहत किये गए कार्य मे संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती गई है। श्रीमती सिंह ने योजना के तहत निर्धारित किये गये मानक के विपरीत घटिया समाग्री उपयोग किये जाने की बात कही है। श्रीमती सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा करोड़ो रूपये खर्च किये जाने के बाद भी महज 75 प्रतिशत घरों में ही नल का जल पहुंचाया गया है जो निंदनीय है। इसके अलावा श्रीमति सिंह ने योजना के क्रियान्वयन में नपं द्वारा कमीशन लिए जाने का भी आरोप लगाया है। श्रीमती सिंह ने पत्र भेज जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

Related posts

कोरोना वायरस को लेकर जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सिनेमा हाँल बंद करने का दिया आदेश

admin

लॉकडाउन के मद्देनजर गरीबों के समक्ष आर्थिक संकट को देखते हुए उनकी मदद के लिए दिन प्रतिदिन कारवां बढ़ता जा रहा है

admin

डाकघर में कल 8 जनवरी को रहेगा हड़ताल

admin

Leave a Comment