ETV News 24
Other

डाकघर में कल 8 जनवरी को रहेगा हड़ताल

रोहतास/बिहार

सासाराम से अखिलेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं के लिए जिंन 10 सूत्री मुख्य मांगों के लिए 8 से 9 जनवरी 2019 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया था और कर्मचारियों की मांगों के साथ वादाखिलाफी तथा मुख्य मांगों पर उपेक्षा पूर्ण रवइया के कारण आम कर्मचारियों में नाराजगी एवं आक्रोश व्याप्त है। केंद्र सरकार से डाक कर्मियों ने अपील की है कि मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करें। 8 जनवरी को होने वाली प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भी 7 वर्ष पूर्व वाली बहु प्रतीक्षित एवं चिरलंबित 10 सूत्री मुख्य मांगों पर बेरुखी तथा वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आम कर्मचारियों में बेहद गुस्सा व आक्रोश है। डाक कर्मी 10 सूत्री मुख्य मांगों पर अगर सरकार सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगी तो सड़कों पर उतरकर अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए विवश होंगे। 10 सूत्री मांगों में प्रमुख मांग 1.4. 2004 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों साथियों के लिए नई पेंशन प्रणाली को अविलंब समाप्त करने तथा आप युवा साथियों की सेवा को सदियों पुरानी पेंशन नीति के तहत लाने के लिए 2004 से ही सतत प्रयत्नशील व संघर्षरत हैं। प्रमंडलीय सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने डाक कर्मियों से अपील की है कि संगठन मे अति सक्रिय भूमिका निभाए। प्रमंडलीय सचिव अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी के शिव शंकर सिंह सभी डाक कर्मियों से अपील की है कि भारी से भारी संख्या में हड़ताल में शामिल हो। प्रमंडलीय सचिव मथुरा सिंह ने कहा कि 8 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल है। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो बड़ा आंदोलन होगा।

Related posts

ऑटो पलटने से एक वृद्ध की मौत ,बासा के पास पलटा

admin

पठन-पाठन के साथ छात्रों की देश के निर्माण में भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है डॉक्टर चौरसिया

admin

मौसम ने दिखाई तल्खी, 35 तक पहुंचा तापमान

admin

Leave a Comment