ETV News 24
Other

मास्क, साबुन व सैनिटाइजर वितरण कर, भाकपा-माले ने लोगों को किया जागरूक

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

पूसा

भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में चंदा एकत्रित कर पूसा प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में हजारों जरूरतमंदों के बीच नोवेल कोरोना संक्रमण से बचने के लिये मास्क,डिटॉल साबुन ,सैनिटाइजर का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को लॉक डाउन के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने लोगों से कोरोना से बचाओ को लेकर लॉक डाउन का पालन करने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने व घर में ही रहकर स्वस्थ व सुरक्षित रहने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हमारा देश कोरोना वायरस के संकट से घिरा हुआ है। घर में ही रहे एवं समय-समय पर हाथ धोते रहे एवं सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें। उन्होंने हाथों को साबुन से करीब 20 सेकेंड तक धोने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की। मौके पर भाकपा-माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, अखिलेश सिंह सहित इत्वारी मांझी, भोला मांझी, रामभरोस राय, बिहारी राय ललिता देवी, शीला देवी, रितु कुमारी इत्यादि मौजूद थीं ।इसके अलावा एनपीसीसी के संवेदक बबलू राय को भी मास्क देकर सम्मान किया गया।

Related posts

शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद ,पुलिस ने समझा बुझा कर दफनवाया शव

admin

“लॉकडाउन के तीसरे दिन ही करगहर में लोगों अपने जरूरत की वस्तुएं लेने के लिए टूट पड़े#@ Etv News 24”

admin

महादलित जनता त्रस्त। PDS, डीलर मस्त

admin

Leave a Comment