ETV News 24
Other

“लॉकडाउन के तीसरे दिन ही करगहर में लोगों अपने जरूरत की वस्तुएं लेने के लिए टूट पड़े#@ Etv News 24”

संवाददाता- शमशाद आलम

करगहर/रोहतास

कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के तीसरे दिन ही करगहर में लोगों अपने जरूरत की रोजमर्रा की वस्तुएं लेने के लिए बाजार में सुबह टूट पड़े।इसका फायदा उठाते हुए दुकानदार कालाबाजारी में उतर आए है। सब्जियों और खानेपीने की वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। प्रशासन ने खाद्य सामग्री एवं फल सब्जियों की खरीदी बिक्री के लिए सुबह आठ से ग्यारह बजे तक की छूट दी , जिसके बाद छूट अवधि में में लोगों ने आवश्यक वस्तुओं की खरीदी की। जहां फल एवं सब्जी के दामों में 2 से 3 गुना बढ़ोतरी देखी गई। आम दिनों में 10 से 15 रुपए बिकने वाला टमाटर 50 रुपए किलो और 10 से 15 रुपए पाव बिकने वाली हरी मिर्ची 35 से 40 रुपए भाव बिकी। आलू , गोभी और भंटा से लेकर सभी सब्जियों में काफी महंगे दामों पर बेचा जा रहा।। लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण बाजार में बिक सब्जियों को दुकानदारों मानमानी दामों पर कालाबाजारी कर रहे है वहीं अधिक मात्रा में सामान खरीद कर घर में रखने की मनोवृत्ति के कारण खाने पीने की चीजों की मांग अचानक बढ़ गई है। वहीं दुकानदारों ने अधिक लाभ के लिए कीमतों में भारी इजाफ कर दिया है। प्रशासन को जमाखोरी और आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

Related posts

मसौढ़ी और धनरूआ पैक्स  में पुराने अध्यक्ष जमे रहे

admin

अपने घर के खर्चे चलाने के लिए जा रहे थे परदेस 5 व्यक्तियों की मौत

ETV NEWS 24

पटना में भोजपुरी सेंशेसन अक्षरा सिंह ने कहा – बिहारी कहलाना गर्व की बात

admin

Leave a Comment