अपने घर के खर्चे चलाने के लिए जा रहे थे परदेस 5 व्यक्तियों की मौत

प्रखंड बगहा दो के अंतर्गत नौरंगिया बिहार बॉर्डर से सटे उषत्तर प्रदेश महराजगंज जिला के सोहगी बरवा क्षेत्र भोतहा के राजेश ,गुड्डू, धीरज, सूरज ,नथुनी, जो अपने घर का स्थिति खराब होने के कारण घर का खर्च चलाने के लिए मजदूरी करने रविवार को सुबह घर छोड़ परदेस के लिए निकले। जो ट्रेन में भीड़ होने के कारण बस से जाने का निर्णय लिया और बस नंबर आर जे 2 पी ए 5000 पर टिकट कटा कर बैठ गए बस में लगभग 70 80 यात्री सवार थे कुछ ही दूर बस गया था कि देवरिया जिला के भुजौली गांव के समीप हाईवे पर बस पलट गया । यात्री की चीख चिल्लाहट सुनते ही ग्रामीण वहाँ पहुंचे और पुलिस को खबर की और यात्रियो को निकालने में मदद करने लगे तब तक कुछ यात्री की जाने भी जा चुकी थी और कुछ यात्रि गंभीर रूप से घायल थे घायल यात्रियों को ग्रामीण और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन लोगों को इलाज चल रहा है और मृत यात्रीयों की आईडी प्रूफ से पहचान कर के उन लोगों के घर सूचना भी दी गई जहां सूचना सुनते ही मृत के परिजनों में चीख चिल्लाना शुरू हो गया मृत यात्रियों के शव को जिला पदाधिकारी द्वारा महाराजगंज जिला के सोहगी बरवा मे सोमवार रात्रि करीब 10:00 बजे सभी परिजनों को हवाले कर दिया गया जहां परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दी।