ETV News 24
Other

शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद ,पुलिस ने समझा बुझा कर दफनवाया शव

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

प्रयागराज – मऊआइमा, शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा कर शव दफनवाया जिसे लेकर लोगों ने राहत की सांस ली
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा कस्बा के मोहल्ला गंजियाबाजार निवासी एक व्यक्ति की तेरह माह की बच्ची का देहशांत हो गया बताते हैं कि जब वह मऊदोस्तपुर स्थित तकिया कब्रिस्तान पर शव दफनाने के लिए ले गए तो वहां दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति की यह आबादी की जमीन है । यहां शव दफन नहीं होता है । जबकि मृतक पक्ष के लोगों का कहना था कि वह हमेशा से यहीं पर शव दफनाते चले आ रहे हैं । तथा उनके पूर्वजों की कब्रें यहां कच्ची और पक्की मौजूद हैं । शव दफनाने को लेकर मचे विवाद की सूचना पर मऊआइमा इंस्पेक्टर संतोष कुमार दुबे हमराही पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँच कर अपने आला अधिकारियों को जानकारी दी अधिकारियों के दिशा निर्देश पा कर इंस्पेक्टर ने पहले से मौजूद कब्रों को देख कर अफसरानों को बताए तथा इंस्पेक्टर ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शव दफनवाया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और एस डी एम ने दोनों पक्षों के कागजातों को मांगवाया है। ताकि भविष्य में कोई शव दफनाने को लेकर कोई विवाद न उत्पन्न हो l

Related posts

मुंगेर में छापेमारी के दौरान 50 किलो पॉलिथीन जप्त

admin

डेहरी में बेहतर आईटी इंस्टीट्यूट की जरूरत

admin

बाल्मीकिनगर पैक्स चुनाव लटका अधर में, 2020 में होने की संभावना

ETV NEWS 24

Leave a Comment