ETV News 24
Other

समाजसेवी पप्पू रिजवान ने अपने ही शालीमार मैरिज हाॅल मे टोकन सिस्टम द्वारा दिए 101जरूरतमंदो परिवारों को इफ्तार व सेहरी का सामान

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – कोविड 19: कोरोना वायरस के वजह से चल रहें लाॅक डाउन में समाजसेवी पप्पू रिजवान का जरूरतमंदों को जरूरत के सामान देने का सिलसिला ब-दस्तूर जारी है। समाजसेवी पप्पू रिजवान परिवार सहित रोजा रखकर गांव-गांव व शहरी इलाके में प्रतिदिन सौ से अधिक जरूरतमंदों की मदद कर रहें हैं । गरीब व असहाय मुस्लिमों को रोजा इफ्तार व सेहरी का सामान तो गैर मुस्लिम भाई बहनों कोदाल,चावल,आटा,तेल,मसाला,सब्जी,बिस्किट साबुन व मास्क देने का काम कर रहें हैं ।शनिवार को समाजसेवी रिजवान ने अपने शालीमार गेस्ट हाउस पर टोकन सिस्टम से 101 जरूरतमंद लोगो को बसपा नेता बाबूराम वर्मा,राजेश कसौधन,शाहजादा,हनुमान प्रसाद,मल्लहु,अर्शी,सुफियान,जिशान,अदनान,जिमी व मो,जैद के हांथों से बंटवाया और फौरन रविवार के दिन बांटने के लिए 101 जरूरतमंदों को टोकन जारी किया समाजसेवी पप्पू रिजवान ने सभी जरूरतमंदों को मास्क देते हुए हांथ जोडकर कहाकि आपलोग मास्क जरूर लगाए बेवजह बाहर न निकले बहुत आवश्यक काम हो तभी बाहर निकले उन्होने कहाकि प्रशासन हमसब के बचाव के लिए बहुत काम कर रहा हैं ।हमसब को प्रशासन की बात पर पूरी तरह से अमल मे लाना हैं ।तभी हम कोरोना वायरस की जंग पर फतेह हासिल कर पाएंगे ।बसपा नेता बाबूराम वर्मा ने जरूरतमंदों को शालीमार गेस्ट हाउस पर खाद्यान्न वितरित करते हुए कहाकि आज जिस प्रकार पप्पू रिजवान समाज की सेवा मे निरंतर काम कर रहें हैं । उसकी प्रशंसा मे मेरे पास शब्द नही हैं ।राजेश कसौधन ने कहाकि पप्पू भाई ने गरीब व असहायों के लिए जिस प्रकार काम को अंजाम दे रहें हैं । वह शब्दों से वर्णित नही किया जा सकता हनुमान प्रसाद ने इफ्तार किट देते हुए कहा कि की कोरोना वायरस की महामारी के दौरान पप्पू रिजवान ने अपने कृत्यों से सिद्ध कर दिया हैं कि नि:स्वार्थ सेवा क्या होती हैं ।समाजसेवी पप्पू रिजवान ने अपने सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इन्हीं साथियों के द्वारा मुझे हौसला मिलता हैं । वही आज भी गरीब असहाय के परिवार के लोगों ने पप्पू रिजवान को तहेदिल से दुआ देते है।

Related posts

वार्ड क्रियान्‍वयन प्रबंधन समिति सचिव के चुनाव को लेकर आहूत आमसभा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई पत्‍थरबाजी से मची भगदड, मौके पहुंचे बीडीओ ने कराया चुनाव, दूसरे पक्ष ने लगाया मनमानी का आरोप

admin

किसान महासंघ ने मनाया धुमधाम से पटेल जयंती

ETV NEWS 24

नेशनल यूनिटी फाउंडेशन परिवार द्वारा लगातार जरूरत मंदो तक पहुँचाया जा रह रमजान के मौके पर वितरण किया राशन

admin

Leave a Comment