ETV News 24
Other

वार्ड क्रियान्‍वयन प्रबंधन समिति सचिव के चुनाव को लेकर आहूत आमसभा में दो पक्षों के बीच जमकर हुई पत्‍थरबाजी से मची भगदड, मौके पहुंचे बीडीओ ने कराया चुनाव, दूसरे पक्ष ने लगाया मनमानी का आरोप

मसौढी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

प्रंखंड की लखनौर बेदौली पंचायत के पेटीबीगहा स्थित वार्ड-7 में वार्ड क्रियान्‍वयन प्रबंधन समिति सचिव के निर्वाचन को लेकर सोमवार को आहूत आम सभा में दो पक्षों के बीच जमकर रोडेबाजी हुई। इससे व‍हां भगदड मच गया। बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ ने सचिव का चुनाव कराया। इधर दूसरे पक्ष ने मनमानी का आरोप लगा फिर से चुनाव कराने की मांग की है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को पेटीबीगहा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रागंण में वार्ड-7 के वार्ड क्रियान्‍वयन प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर आमसभा आहूत की गई थी। इसके लिए दो प्रत्‍याशी राजकिशोर कुमार व अजय बिंद थे। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर दूसरे वार्ड-4 के ग्रामीणों को आमसभा में बुलाने का आरोप लगा हंगामा करना शुरू कर दिया। इससे उनके बीच विवाद बढ गया और दोनों पक्षों के बीच ईंट चलने लगा व पत्‍थरबाजी होने लगी जिससे व‍हां भगदड मच गया। और बहुतों लोग भाग निकलें। इधर सूचन पाकर मौके पर बीडीओ पंकज कुमार पहुंचे और चुनाव कराया। हालाकि एक पक्ष अपने समर्थक के चले जाने की बात कह चुनाव स्‍थगित करने की मांग किया। चुनाव में अजय बिंद सचिव निर्वाचित घोषित किए गए। इसबीच दूसरे पक्ष के उमेश सिंह, महेश सिंह, शिवनाथ सिंह, योगेंद्र सिंह, शिवपूजन सिंह, धनिक सिंह समेत अन्‍य ने हंगामें के कारण अपने समर्थकों के चले जाने व चुनाव स्‍थगित करने की मांग को नकार देने का आरोप लगा फिर से चुनाव कराने की मांग की है। उधर बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि चुनाव कराने के पूर्व दूसे पक्ष को अपने समर्थकों को बुलाने के लिए आधे घंटे का वक्‍त दिया गया था।

Related posts

जिलाधिकारी का सख्त आदेश 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का पालन करें

admin

डांस में अव्वल बनेगा चम्पारण : गरिमा    

ETV NEWS 24

बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में प्रबंधन के द्वारा सालाना प्रेस वार्ता का आयोजन

ETV NEWS 24

Leave a Comment