बेतिया अश्वमेध पीठाधीश जगतगुरु स्वामी उपेंद्र पराशर ने कहा है कि नृत्य व संगीत का आधात्मिक महत्व है। इसको लेकर उन्होंने श्री कृष्णा व भोले शंकर गीत व नृत्य का प्रसंग रखा। स्थानीय एमजेके कॉलेज में राज्य स्तरीय फायर डांस प्रतियोगिता में नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि चम्पारण में डांस के प्रतिभागियों की कमी नहीं है। यदि ऐसे कार्यक्रम होते रहे तो चम्पारण डांस में अव्वल बनेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी पराशर, सभापति गरिमा देवी सिकारिया, डायरेक्टर श्रीमान मिश्र, त्रिलोक कुमार पप्पू, वैद्यनाथ सिंह, संजय ओझा, प्रकाश तिवारी, सुनील आनंद, गणेश कुमार, सुधीर कुमार, कृष्णकांत मिश्र, प्रेम चंद्र पांडेय, शिक्षक नेता नर्वोदय ठाकुर, मधुकर मिश्र, वीरू जॉर्ज, संचालक आदित्य मधुकर समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। आगत अतिथियों समेत नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया को आभा मिश्रा व माला पाण्डेय समेत नगर क्षेत्र की महिलायों ने सम्मनित किया। इस दौरान तीन श्रेणियों में बांट कर डांस प्रतियोगिता कराया गया और विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
previous post