
बेगूसराय से प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय /बिहार
बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी में आज रिफाइनरी प्रबंधन के द्वारा सालाना प्रेस वार्ता का आयोजन कर बरौनी में चल रहे विस्तारीकरण समेत अन्य बातों को रखा गया। प्रेस वार्ता में बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि देश में जीडीपी दर घटी है लेकिन इसका कोई असर बरौनी रिफायनरी पर नहीं हुआ है। ग्लोबल इफेक्ट के कारण बरौनी रिफाइनरी के पिछले साल की तुलना इस साल प्रॉफिट में कुछ गिरावट आई है लेकिन इसका कोई असर रिफाइनरी पर नहीं हुआ है। देश में दूसरी रिफाइनरी बरौनी रिफाइनरी है जहां बीएस 6 तेल का उत्पादन हो रहा है। एक प्रोजेक्ट बरौनी रिफाइनरी में लगाया जा रहा है जिससे उत्पादन नहीं बढ़ेगा लेकिन क्वालिटी और जीआर एम रिफाइनरी का बढ़ेगा। वहीं पेट्रोकेमिकल स्थापना के सवाल पर शुक्ला मिस्त्री ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी के सिक्स मिलियन टन से 9 मिलियन टन के विस्तारीकरण कार्य चल है उसमें पेट्रोकेमिकल की स्थापना भी शामिल है यह बिग प्रोजेक्ट है इसके अप्रूवल के लिए प्रोसेस जारी है। इसके लिए कई तरह की तैयारियां करनी होती है जो जारी है। प्रेस वार्ता में ईडी के अलावे रिफाइनरी के सभी बढ़िया अधिकारी मौजूद थे।