ETV News 24
Other

अभाविप द्वारा निकाला गया रथ यात्रा का हुआ कुर्था में भव्य स्वागत

अरवल/कुर्था/बिहार

अरवल से निशान्त मिश्रा की रिपोर्ट

मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का रथ यात्रा नमन करो इस माटी को भ्रमण करते हुए आज अरवल जिला के स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेता लारी में विश्व विद्यालय संगठन मंत्री गौरव प्रकाश जी के नेतृत्व में महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचा नमन करो इस माटी को रथ यात्रा को कुर्था में भव्य स्वागत किया गया रथ में जालियांवाला बाग के पावन माटी को स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी के पूर्व आचार्य प्रो शिवपूजन शर्मा ,नगर अध्यक्ष प्रोफेसर अनंत शर्मा, स्वच्छ भारत अभियान भाजपा अरवल के जिला संयोजक सह पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राहुल वत्स जिला संयोजक राजेश कुमार कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश कुमार गोपाल विश्वविद्यालय मंत्री राहुल कुमार मुकेश सिन्हा नौलेश कुमार मिश्रा सौरव शर्मा राजकुमार मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं गरिमामय उपस्थिति में नमन करो इस माटी रथ यात्रा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो शिवपूजन शर्मा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जालियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय इतिहास का सबसे क्रूर कांड जनरल डायर ने 1919 ईस्वी में बैसाखी के दिन 3000 निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाई जिसमें 484 लोग शहीद हुए एवं एक हजार लोग घायल हुए और लगभग 3000 लोगों की उपस्थिति उस बाग में था और रॉलेक्ट एक्ट के विरोध में एक सभा हो रही थी जिस पर अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने गोलियां चलाने का आदेश दिया। रथ यात्रा को कुर्था में भी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया कुर्था के बाद रथ यात्रा करपी मेहंदिया होते हुए शिवदेनी साव महाविद्यालय कलेर अरवल के लिए रवाना हुआ

Related posts

हजारीबाग: एक महीने से सउदी अरब से नहीं आया छत्रधारी महतो का शव

ETV NEWS 24

शराबपान के आरोप में एक ब्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

admin

औरंगाबाद में बेरहमी से छात्र की हत्या

admin

Leave a Comment