ETV News 24
Other

हजारीबाग: एक महीने से सउदी अरब से नहीं आया छत्रधारी महतो का शव

बिष्णुगढ:- बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के सिरैय पंचायत के सरैयाटांड ग्राम निवासी छत्रधारी महतो का 3 नवम्बर 2019 को सऊदी अरब के जिजान में सडक दुर्घटना में मौत लगभग एक महीने समय बीत गये और आज पूरा परिवार सदमे से गुजर रहा हैं।पति का शव को दुबई से मंगाने को लेकर पत्नी सुनीता देवी गुहार लगा रही हैं।मगर अभी तक शव नहीं पहुंचा हैं।अपनी पीड़ा बयां करते हुए सुनिता देवी ने बताया कि परिवार की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए पति छत्रधारी महतो दो साल पूर्व सऊदी अरब गए थे।वहाँ रहेशी कंपनी में कार्यरत थे।मगर इसी बीच अचानक 3 नवम्बर 2019 को उनकी मौत का समाचार मिलने पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा।पत्नी का कहना हैं कि मौत को लगभग एक महीने समय बीतने को हैं अभी तक सऊदी अरब से उसके पति का शव यहाँ नहीं पहुँच सका।इस संबंध में कंपनी के द्वारा कोई सार्थक जवाब न मिलने से परिवार के सदस्य परेशान हैं।उनकी मासूम बेटी संजू कुमारी (05) और मात्र ढाई साल का मासूम बेटा सोनू कुमार की लालन- पालन व पढाई लिखाई को लेकर काफी चिंतित हैं।वहीं प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में हमेशा कार्य करने वाले समाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली उनके घर सरैयाटांड पहुँचकर संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि छत्रधारी महतो की मौत लगभग एक महीने बीतने को हैं और उनके से आज पूरा परिवार सदमें में हैं।छत्रधारी महतो की मौत से पत्नी,मासूम बच्चों के साथ-साथ बुढे माता पिता काफी चिंतित हैं।फिलहाल एक मां जिसका बेटा पहली उसकी नजरों से दूर हुआ और अब उसकी जिंदगी से दूर हो गया और आखिरी बार उसका चेहरा भी देखने को नहीं को मिल रहा हैं।उस मां पर क्या बीत रही ये तो मां ही जान सकती हैं।इसलिए यहाँ के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से निवेदन करना चाहूँगा हूँ कि छत्रधारी महतो का शव सऊदी अरब से उचित मुआवजे के साथ जल्द भारत वापस लाया जाय। ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।

Related posts

जिन राशन कार्डधारियों की आधार सीडिंग नहीं हो पायी है, उनकी सीडिंग शीघ्र कराकर एक हजार रूपये का भुगतान करें:- मुख्यमंत्री

admin

मसौढ़ी और धनरूआ पैक्स  में पुराने अध्यक्ष जमे रहे

admin

एनआरसी व सीएए के खिलाफ करगहर में वामदलों द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन ,गृहमंत्री का फूंका पुतला

admin

Leave a Comment