औरंगाबाद से विजय कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद जिले के वार्ड नंबर 33 गांधीनगर में एक छात्र की बेरहमी से हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है छात्रों ने रमेश चौक पर न सिर्फ सड़क जाम की बल्कि सदर अस्पताल में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी ।इस घटना के बाद औरंगाबाद पुलिस की चहुंमुखी निंदा का सामना करना पड़ रहा है बताया जाता है कि कसमा थाना क्षेत्र के काकण डिहवा गांव के निवासी तीन भाई गांधीनगर बिष्णु लॉज में किराए पर रूम लेकर पढ़ाई करते थे किराए को लेकर मकान मालिक के साथ झगड़ा हुआ जिसके बाद मकान मालिक व उसके परिवार वालों ने छात्र सतीश कुमार को पत्थर से पीट-पीटकर मार डाला जैसे ही घटना की जानकारी लोगों को मिली सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग सदर अस्पताल पहुंचे छात्र को उचित मुआवजा व आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे इधर घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी राजेश कुमार सिंह सदर एसडीपीओ अनूप कुमार व नगर थाना अध्यक्ष रवि भूषण दल बल के साथ हॉस्पिटल पहुंच लोगों को यह आश्वासन दिया की आरोपितों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा तथा मकान मालिक के घर पर भी उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने पहुंचे जहां एक मकान मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।