ETV News 24
Other

बाईक के ठोकर से जख्मी मजदूर का इलाज के दौरान मौत

बाईक के ठोकर से जख्मी मजदूर का इलाज के दौरान मौत

करगहर/सासाराम/बिहार:स्थानीय करगहर बाजार के सिरिसियाँ मोड़ के समीप देर सोमवार के रात्रि में एक मजदूर युवक को एक बाईक द्वारा ठोकर मारने के बाद इलाज के क्रम मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बताया जाता है करगहर निवासी मुंशी राम के बाईस वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार उर्फ भुलू कुमार पैदल बाजार में मोबाईल का रिचार्ज करने आ रहे थे ।तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बाईक चालक ने युवक को जोरदार ठोकर मारी की युवक सड़क पर गिर गया,बाईक सवार बाईक लेकर फरार हो गया।जिससे सर में काफी चोट आई ,जिसे बाद ग्रामीणों द्वारा पीएचसी लाकर भर्ती कराया गया जहाँ के डाक्टरों ने युवक के नाजुक हालत देखकर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिये,तुरन्त परिजनों द्वारा सासाराम सदर ले गयें जहा इलाज के दौरान मध्य रात्रि में युवक दम तोड दिया।जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम सासाराम सदर अस्पताल में कराया गया।जैसे ही गांव में मौत के खबर लगते ही मातम सा छा गया।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल करते हुए एक बाईक को जप्त कर चालक की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है।

Related posts

“देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिएशुक्रवार को जुमा की नमाज मस्जिदों में नहीं हुई@#Etv News 24”

admin

मोदी राज में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलने पर राष्ट्रद्रोह हो गया

admin

रस्‍सी के फंदे से गला दबा 50 वर्षीय अधेड की हत्‍या,  साढे छह घंटे तक पुलिस को ग्रामीणों ने नहीं उठाने दिया शव

admin

Leave a Comment