ETV News 24
Other

बेगूसराय कोर्ट के हाजत से कैदी फरार

बेगूसराय /बिहार

बेगूसराय से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट

बेगूसराय में हत्या के मामले में जेल में बंद अपराधी कोर्ट हाजत कैम्पस से पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। हत्या के आरोपी के फरार होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। कोर्ट कैंपस हाजत से फरार कैदी मंझौल थाना क्षेत्र के बाबा टोला गांव का रहने वाला मनीष कुमार है । मनीष कुमार चेरिया बरियारपुर थाना कांड संख्या 95/17 में एक हत्या के मामले में जून 2018 से बेगूसराय जेल में बंद था। आज बेगूसराय न्यायालय के एडीजे सेवन में मनीष कुमार की पेशी होनी थी ।

पेशी के बाद मनीष कुमार बाथरूम जाने के बहाने कोर्ट हाजत से पुलिसकर्मी के साथ बाहर निकला और चापाकल पर पानी लेने के दौरान पुलिसकर्मी को धक्का देकर हथकड़ी रस्सी समेत फरार हो गया। हत्या के आरोपी के कोर्ट हाजत से फरार होने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। कैदी के फरारी की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे जहां छानबीन की वहीं मनीष कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोर्ट कैंपस के हाजत से दर्जनों पुलिसकर्मी की मौजूदगी में हत्या का आरोपी मनीष कुमार पुलिस को धक्का देकर भागने में सफल रहा जो पुलिसिया व्यवस्था और कोर्ट कैंपस की सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। फिलहाल पुलिस मनीष कुमार की गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है।

Related posts

मंडल कारा में हुई छापेमारी से मचा हड़कंप, दो चाकू समेत आपत्तिजनक सामान बरामद

admin

रमजान का पवित्र महीना – 8 साल के मासूम ने रखा रोजा तो परिवारीजनों की खुशी मे चार चांद

admin

धनरूआ में धटीया भोजन मिलने पर एसडीओ ने जांच की,कहा कोताही नहीं बरते

admin

Leave a Comment