ETV News 24
Other

औरंगाबाद में समाहरणालय के सामने 17.5 लाख की लूट

औरंगाबाद/बिहार

औरंगाबाद से विजय कुमार की रिपोर्ट

औरंगाबाद जिले के समाहरणालय के सामने अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दे निकलते बने। अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में पैसा जमा कराने आये एक दंपति से नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए ।बताया जाता है कि बैग में 17.5 लाख रुपये थे मिली जानकारी के मुताबिक सिमरा थाना क्षेत्र के किरीडीह गाँव निवासी मुन्ना सिंह अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ समाहरणालय के सामने स्थित एक्सिस बैंक की खाता में रुपये जमा कराने के लिए आये थे ।परन्तु बैंक का लिंक फेल था ,बैंक से निराश होकर जैसे ही वो बैंक से निकले कि पीछे से घात लगाये अपराधियों ने उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए ।17 लाख रूपये लुटे जाने के बाद दंपति के होश उड़ गए ।बताया जाता है कि यह उक्त पैसा जमीन खरीदने के लिए विक्रेता के एकाउंट में जमा कराने के लिए पहुँचे थे।वहीं घटना की सुचना पाकर नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण दल बल के साथ पहुचे है और और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों में लगी सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने में जुट गयी और बैंक के लगे कैमरे फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त कर रही है
समाहरणालय के सामने हुई इतनी बड़ी घटना ने स्थानीय लोगो को हैरान कर दिया है वहीँ इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं और यह घटना औरंगाबाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है ।

Related posts

25 फरवरी को”पटना चलो – पटना भरों” में 500 लोगों की होगी भागीदारी :- माले।

admin

“लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर करगहर पुलिस ने नकेल कसी@# Etv News 24”

admin

मै अकेला ही चला था, जानिब – ए – मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया – मजरूह सुल्तानपुरी

admin

Leave a Comment