ETV News 24
Other

आदर्श संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय साई के बाल कलाकारों एवं लोक कलाकारों को समन्वयक अरविन्द सिंह यादव ने किया सम्मानित

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढी के धनरुआ प्रखंड के -मध्य विद्यालय साई के बाल बिहार के सांस्कृतिक धरोहर के पुरोधा युवा कलाकार लोकगायक बिहार रत्न एवार्ड से सम्मानित संतोष कुमार तूफानी और तबलावादक सुमित कुमार एवं हारमोनियम पर कामाख्या नारायण ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। और अध्यक्षता अरबिंद यादब ने किया। सभी प्रतिभागियों को समन्वयक अरविन्द सिंह यादव द्वारा प्रथम मेंडल एवं प्रभारी प्रधनाध्यापक महेन्द्र प्रसाद द्वारा बच्चों को कॉपी ,कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर उपस्थित उप प्रमुख योगेश्वर प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह, शरदेन्दु मिश्र, दिनेश कुमार, रश्मि, कमला कुमारी, शबीना नसरीन, फरहा नाज, संध्या कुमारी गुप्ता, वीणा वादिनी संगीता कुमारी , अजित कुमार निराला, ललन कुमार ,बच्चों के माता,पिता भाई, बहन, अभिभावकों,एवं ग्रामीणों ने भरपुर सहयोग,शुभकामनाए दी, साथ ही अन्य कलाप्रेमी ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।अरविन्द सिंह यादव समन्वयक आदर्श संकुल संसाधन केन्द्र साई, प्रखंड -धनरुआ(पटना) और मौके पर उपस्थित सिमरन कुमारी, खुशी कमारी, कृति कमारी,राखी, सोनी, अभिलाषा,काजल, रजनी कुमार, रौशन कुमार, सुमीत कुमार और गनमान लोग मौजूद रहे।

Related posts

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम आवास योजना में मची लूट का किया पर्दाफाश, सीएसपी संचालक सहित बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज

admin

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद-सुलतानपुर व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नोबल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव हेतु

admin

आवास निर्माण कार्य का निरीक्षण, सबर लोगों को चिकित्सा अनुदान से कराया गया अवगत

admin

Leave a Comment