ETV News 24
Other

बढ़ते संक्रमण के कारण माक्स लगाना अनिवार्य –एसडीएम

सासाराम ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

सासाराम

रोहतास जिला के डेहरी शहर में भी अब एक करोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शहरवासियों के साथ-साथ प्रशासन में इसे लेकर काफी चिंता बढ़ गई है. करोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है .करोना को मात देने के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं .इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन और माक्स लगाना अनिवार्य करना प्रमुख रूप से शामिल है .अब करोना के नए केस सामने आने के बाद सुरक्षा के लिए माक्स पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अब कोई भी अगर घर से बाहर निकलता है तो इसके लिए माक्स पहनना अनिवार्य है .फिर चाहे वह फल सब्जी विक्रेता हो या फिर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी. डेहरी एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव द्वारा भी इससे संबंधित शहर के के लोगों के लिए निर्देश जारी किया गया है उन्होंने कहा कि करोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं उपचार के लिए अथक कार्य किए जा रहे हैं .यह देखने में आ रहा है कि लोग इस संक्रमण काल में भी बिना माक्स लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में ना सिर्फ वह स्वयं संक्रमण हो सकते हैं. बल्कि अपने आसपास के लोगों में भी संक्रमण फैला सकते हैं यही वजह है कि घर से बाहर निकलते समय माक्स का उपयोग अनिवार्य रूप से कर दिया गया है इस आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी

इन्हें माक्स लगाना अनिवार्य –

निर्देश के मुताबिक सभी आमजनों, फल बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले ,सफाई कर्मी ,किराना दुकान, सुधा डेयरी, दवा के दुकान एवं जहां के कर्मी और साथ ही उन दुकानों में आवश्यक सामग्री के क्रय करने के लिए जाने वाले सभी व्यक्तियों के लिए माक्स अनिवार्य है।

Related posts

दुकानों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचकर दी चेतावनी

admin

पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

admin

चोरी की घटनाओं में वृद्धि से आक्रोशित स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद रखी दुकान

ETV NEWS 24

Leave a Comment