ETV News 24
Other

दुकानों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींचकर दी चेतावनी

बिक्रमगंज/रोहतास

कोरोना से बचाव के लिए अब लोग तरह-तरह के जतन करने में लगे हैं। बाहर से आने वालों को रोकने के लिए दुकान के बाहर ही बांस की लक्ष्मण रेखा खींच चेतावनी जारी कर रहे हैं। ग्राहकों को भी दुकान में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इस तरह की बानगी अनुमंडल के बिक्रमगंज, संझौली, नासरीगंज आदि प्रखंडों के बाजारों में देखने को मिली। शहर की दुकानों के बाहर दुकानदारों ने बांस, रस्सी व अन्य चीजों से लक्ष्मण रेखा खींचकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का सलीका सीखा रहे हैं। कुछ दुकानों के आगे पेंट, खल्ली व अन्य चीजों से घेरा बनाकर उसके अंदर खड़े होकर सामग्री की खरीदारी करने की सीख दे रहे हैं। ताकि लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोशल डिस्टेंस का पालन हो सके। वहीं कुछ दुकानों में सूचना लटकायी गई है। जिस पर लिखा गया है कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। कृपया सोशल डिस्टेंस बनाकर सामानों की खरीदारी करें। दुकान के नजदीक आने की कोशिश न करें। यही नहीं दुकानदारों ने यह भी लिखा है कि अगर प्रशासन के कोपभाजन से दूर रहना है तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर समानों की खरीददारी करें। शहर में यह चेतावनी दी जा रही है कि आमजन घरों में ही रहें। बाहर निकलकर लॉकडाउन के नियमों को न तोड़ें। ऐसा करनेवालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उधर, पंचायत की मुखिया, वार्ड सदस्य व आशा भी बाहर से आनेवालों की सूची बनाकर प्रशासन को सौंपी है। जिनकी स्वास्थ्य की दुबारा जांच हो सकती है।

Related posts

लखीसराय सूर्यगढ़ा प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष का चुनाव हुआ सम्पन

admin

आईआईएम बोधगया में सीयूएसबी के विद्यार्थियों का जलवा

ETV NEWS 24

थारू महाकल्याण संघ की बैठक संपन्न

ETV NEWS 24

Leave a Comment