लखीसराय से संतोष कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
लखीसराय/बिहार
लखीसराय सूर्यगढ़ा प्रखंड में 13 पंचायतों के लिए पैक्स अध्यक्ष का चुनाव हुआ जिसमें पांच निर्विरोध चुने गए बाकी बचे 8 पंचायतों के लिए मतदान हुआ जिसका मतगणना आज किसान भवन सूर्यगढा में हुआ जिसमें मदनपुर पंचायत से विनय कुमार सिंह अमरपुर पंचायत से बाल्मीकि सिंह श्री किशुन पंचायत से सज्जन सिंह महेशपुर पंचायत से विनोद कुमार मेहता बंसीपुर से मुसहरू महतो लोशघानी से मुरारी कुमार सिंह घोसैठसे आलोक कुमार बुधौली बनकर से सरवन प्रसाद वर्मा निर्वाचित घोषित हुए।