ETV News 24
Other

संत शिरोमणि रविदास कुण्डयात्मक महायज्ञ का निकला जलभरी कलश यात्रा  

करगहर/रोहतास

करगहर— प्रखड़ क्षेत्र के सेमरी पंचायत के लखनपुरा गांव में आयोजित होने वाली 14वाँ श्री संत शिरोमणि रविदास कुण्डयात्मक महायज्ञ जलभरी कलश यात्रा सोमवार को श्री श्री 1008श्री खडेश्वरी जी महाराज के तत्वाधान मे धूमधाम से निकाला गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माथे पर कलश लिए जुलूस में शामिल हुए। पारंपरिक रीति रिवाज के साथ यज्ञ स्थल से जुलूस दोपहर दो बजे चल कर डिभियाँ ,सिरिसियाँ होते हुऐ करगहर शिवमंदिर पहुंचा जहाँँ पर बक्सर से चल लेकर आये कांवरियों संघ ठहरे थे।जहाँ से कांवरियों के साथ जुलूस लखनपुरा गाँव यज्ञ स्थल के लिए रवाना हो गया।यज्ञ में अनेक प्रकार की झांकी के साथ जुलूस में घोड़े, हाथी ऊंट भी दिखे गये।यज्ञ में अगल बगल के गांव की महिलाओं एवं पुरुषों ने चढ बढ कर जुलूस में शामिल हुए।इस यज्ञ में गंगा -जमुनी तहजीब की झलक भी दिख रही थी जिस यज्ञ जलभरी जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल होने के साथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लिये।जुलूस में शामिल मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलबासो पांडेय ने कही कि लोग अंधविश्वास भक्ति नही हो सकती ।लोग अंधविश्वास एवं दिखावा से बचें,सद्धावना के साथ की जाने वाली भक्ति आनंददायक होती है।जुलूस में शामिल पूर्वी जिला पार्षद सदस्य शकील अहमद, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार,बच्चा यादव,राजू कुमार,संतोष कुमार राम, किरन देवी,नयना देवी,उर्मिला देवी सहित आदि लोग जूलूस में शामिल थे।

Related posts

“लॉक डाउन में अग्निशमन के द्वारा मसौढ़ी नगर क्षेत्र को किया जा रहा सैनीटाइज@# Etv News 24”

admin

चिरैली के समीप जीविका की दिदियों के द्वारा बुधवार को सोलर शॉप का स्टॉल लगाया गया

admin

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय समीक्षा

admin

Leave a Comment