ETV News 24
Other

सोशल डेमोक्रेटिक आफ इंडिया द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के (CAB) के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन

कटिहार से सरफराज अंसारी की रिपोर्ट

कटिहार/बिहार:-सोशल डेमोक्रेटिक आफ इंडिया द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के (CAB) के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। जिसके तहत आज कटिहार के शहीद चौक पर इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। जिसका नेतृत्व एस डी पी आई के प्रदेश अध्यक्ष नसीम अख्तर  ने की। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष जमीद अख्तर, जिला सचिव कमर दानिश, सरूर अहमद, जियाउल हक सहित एस डी पी आई के सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे। इस अवसर पर एस डी पी आई कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हूए मीडिया के सामने ही उसकी कापियां भी जलाईं।  एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष ने  कहा की यह धर्म आधारित बिल है जो हमारे भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों और संविधान के  जाति, धर्म, लिंग, क्षेत्र आदि के आधार पर किसी के साथ भीभेद भाव न किए जाने के आदर्शों के खिलाफ है। यह बिल मुसलमानों के प्रति विशेष रूप से नफरत है तथा अखंडता के लिए हानिकारक होगा।इस से देश में नफरत, दुश्मनी, प्रतिशोध और नस्लवाद बढ़ावा मिलेगा इसी लिए एसडीपीआई ने इस बिल का विरोध करने और इसके बहिष्कार करने का निर्णय लिया है  एस डी पी आई ने भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखे हैं कि वे लोक सभा और राज्यसभा जिसमें इस बिल का विरोध करें।

Related posts

करगहर में नए थानाध्यक्ष ने किया योगदान

admin

नियोजित शिक्षकों का दसवे दिन भी धरना रहा जारी

admin

फर्जी तरीके से एक लाख किसानों का क्षतिपूर्ति आवेदन किया ऑनलाइन , पुलिस ने दो हैकरों को दबोचा । तिलौथूके हैकर नेसरकार की उड़ाईनींद

admin

Leave a Comment